हरिद्वार, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । बीते मंगलवार को हिट एंड रन केस में दो लोगों को मौत के घाट उतारने वाले उत्तराखंड रोडवेज की बस चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
बीती 7 जनवरी को रुड़की के आबादी वाले क्षेत्र में तेजी से गलत साइड में बस चलाकर बाइक पर सवार दो व्यक्तियों को मौत के घाट उतार दिया एवं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस संबंध में सावित्री पांडे पत्नी चंद्रशेखर आदर्श शिवाजी नगर ढंडेरा कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार द्वारा कोतवाली रुड़की पर मुकदमा दर्ज कराया गया था।
जांचकर्ता उपनिरीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि हिट एंड रन केस जैसे गंभीर प्रकरण में बस ड्राइवर की तलाश हेतु गठित पुलिस टीम ने आरोपित बस चालक रवि कुमार पुत्र महेंद्र कुमार, निवासी गली नंबर -01 गोविंदपुरी वैशाली थाना मोदीनगर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया।आरोपित को न्यायालय द्वारा 14 दिन की न्यायिक रिमांड स्वीकृत कर जेल भेजा गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला