CRIME

दो अलग-अलग थाना क्षेत्र से गांजा और स्मैक के साथ तीन गिरफ्तार

जानकारी देते डीएसपी

भागलपुर, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र से गांजा और स्मैक के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उक्त आशय की जानकारी शनिवार को विधि व्यवस्था डीएसपी ने दी। डीएसपी ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध शराब, आर्म्स, मादक पदार्थ आदि की बरामदगी को लेकर सघन गश्ती, चोरी और छिनतई के हॉट स्पॉट पर छापेमारी की जा रही है।

इसी क्रम में शनिवार को जिले के बाईपास थाना अंतर्गत फुलवरीया ग्रामीण सड़क के समीप गुप्त सूचना के आधार पर चारपहिया वाहन से 21 किलो 400 ग्राम गांजा के साथ 02 व्यक्तियों को विधिवत् गिरफ्तार किया गया। इस दौरान पुलिस ने एक चारपहिया वाहन और दो मोबाइल बरामद किया। गिरफ्तार लोगों में नंदलाल साह पिता गुरूचरण साह, साकिन अलीगंज और प्रिंस साह, पेसर पंकज साह शामिल है। गिरफ्तार नंदलाल साह को बबरगंज थाना द्वारा गांजा की तस्करी करने के आरोप में जेल भेजा गया था, जिसमें वह 10 साल कारावास की सजा काट चुका है। उधर जगदीशपुर थाना अंतर्गत पुरैनी बाजार से संजीत साह के की स्टॉल से 8.32 ग्राम स्मैक जब्त किया गया तथा संजीत साह को विधिवत् गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार संजीत कुमार साह, पेसर जयप्रकाश साह, साकिन-पुरैनी बाजार थाना- जगदीशपुर, जिला-भागलपुर का रहने वाला है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top