Uttar Pradesh

कैंट स्टेशन पर बनी होल्डिंग एरिया का कमिश्नर ने लिया जायजा

होल्डिंग एरिया का जायजा लेते अफसर: फोटो बच्चा गुप्ता

—प्रयागराज महाकुंभ के शुरू होने के पूर्व तैयारियों को परखा गया

वाराणसी,11 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्रयागराज महाकुम्भ 13 जनवरी सोमवार से शुरू हो जाएगा। महाकुंभ की तैयारियों को जिले में अन्तिम रूप दे दिया गया। शनिवार को वाराणसी परिक्षेत्र के कमिश्नर कौशलराज शर्मा, जिलाधिकारी एस.राजलिंगम,पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल,एडीआरएम लालजी चौधरी,कैंट स्टेशन डायरेक्टर अर्पित गुप्ता ने अफसरों के साथ तैयारियों का जायजा ​लिया। अफसरों ने कैण्ट रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया, दोनों प्रवेश द्वारों पर बनी होल्डिंग एरिया, प्लेटफार्मों व अन्य व्यवस्थाओं समेत यात्री सुविधा से जुड़े अन्य बिंदुओं को परखा। श्रद्धालुओं को बेहतर सेवा उपलब्ध कराने के लिए विमर्श भी किया। इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था डॉ. एस. चन्नप्पा , डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल समेत जीआरपी व आरपीएफ के अफसर भी मौजूद रहे।

—महाकुंभ के पूर्व काशी में रोड शो

प्रयागराज महाकुंभ के शुरू होने के एक दिन पहले रविवार को वाराणसी में रोड शो भी होगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर नदेसर मिंट हाउस स्थित ताज गैंगेज होटल के मैदान से रोड शो की शुरुआत पूर्वाह्न 09 बजे से होगा। समापन शास्त्रीघाट वरुणापुल पर होगा। पर्यटन विभाग के उपनिदेशक वाराणसी एवं विन्ध्य मंडल आरके रावत ने यह जानकारी दी।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top