Haryana

जींद में अध्यापक के मकान में हुई चोरी

वार्ड तीन में मकान में बिखरा पड़ा सामान।

जींद, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । जुलाना कस्बे के वार्ड तीन में चोरों ने जेबीटी अध्यापक के मकान का ताला तोड़ कर लाखों का सामान चोरी कर लिया। सर्दियों की छुट्टियों में जेबीटी टीचर अपने घर गया हुआ था। पीछे से चोरों ने शुक्रवार की रात मकान का ताला तोड़ कर गहने और नगदी चोरी कर ली। इसकी शिकायत पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

गांव खरक कलां निवासी मुकेश शर्मा ने बताया कि वह रामकली गांव में जेबीटी टीचर के रूप में कार्यरत है और जुलाना के वार्ड तीन में किराये के मकान में रहता है। गत सात जनवरी को वह सर्दियों की छुट्टियों में अपने घर गया हुआ था। पीछे से चोरों ने मकान का ताला तोड़ कर 40 हजार रुपये की नगदी, तीन चांदी की पाजेब की जोड़ी, पांच चांदी के सिक्के व तीन चांदी की अंगूठी चोरी कर ली। शनिवार को पड़ोस के लोगों मुकेश को फोन कर बताया कि उसके मकान का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो नगदी और गहने गायब मिले। इसकी शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top