Haryana

जींद : गुरूद्वारा के पास बनेगी वाहनों की पार्किंग

गुरुद्वारे के पास खाली पड़ी जमीन को समतल करने के कार्य का निरीक्षण करते गोविंद सैनी।

जींद, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । नगर परिषद जींद द्वारा विकास कार्यों की गति को तेज किया जा रहा है। नगर परिषद क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों को लेकर चेयरपर्सन डा. अनुराधा सैनी लगातार प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि जींद नगर परिषद क्षेत्र में वह समान विकास को लेकर कार्य कर रही हैं। वार्ड नंबर 27 भिवानी रोड पर पशु अस्पताल की जमीन में 40 लाख से बनने वाले पार्क का कार्य चला हुआ है।

इसके साथ ही महात्मा ज्योतिबा फुले पार्क वार्ड नंबर 13 में कुछ ही दिनों में ओपन जिम लगाई जाएगी। जिसमें बुजुर्गों के लिए जिम संबंधित उपकरण के साथ बच्चों के लिए झूले भी लगाए जाएंगे। महात्मा ज्योतिबा फुले पार्क की एक दीवार बीते वर्ष ज्यादा बारिश के कार्य एक दीवार गिर गई थी। जिससे परेशान आमजन की शिकायत पर चेयरपर्सन ने तुरंत प्रभाव से इससे दोबारा से बनवाने के लिए टेंडर लगवाया था लेकिन किसी कारण से वह टेंडर किसी ठेकेदार ने नही लिया था लेकिन अब दोबारा से इस दीवार को बनने के लिए टेंडर लगाया गया है। शनिवार को चेयरपर्सन प्रतिनिधि गोविंद सैनी ने गुरुद्वारा के पास खाली पड़ी जमीन का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्य के ठेकेदार मौके पर मौजूद रहे।

प्रतिनिधि गोविंद सैनी ने बताया कि रानी तालाब ओर गुरुद्वारे के बीच खाली पड़ी जमीन पर अब पार्किंग के लिए नगर परिषद जींद द्वारा जमीन को समतल करने का कार्य चल रहा है। यह जमीन को समतल करने का कार्य लगभग एक महीने में पूरा कर लिया जाएगा। जिस पर जल्द ही नगर परिषद द्वारा पार्किंग की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। जिससे जींद शहर में आने-जाने वाले लोगों को पार्किंग की समस्या से निजात मिलेगी। इस दौरान गोविंद सैनी चेयरपर्सन प्रतिनिधि, वार्ड 30 पार्षद सतीश हरियाणवी, विजय गौरायण, दिनेश जामनी, आशीष कौशिक, गौरव पसीजा, संजय, लालसिंह के साथ गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। नगर परिषद अध्यक्ष डा. अनुराधा सैनी ने बताया कि आगामी कुछ दिनों में नप द्वारा करोड़ों के टेंडर भी लगाए जाएंगे। जिसमें वार्डो की गालियां, पार्कों, चौकों के साथ सड़कों के सुधारीकरण के कार्य समलित होंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top