नई दिल्ली, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । दिल्ली के कर्दमपुरी इलाके में शुक्रवार रात जींस सिलाई फैक्टरी में एक व्यक्ति ने अपने सहकर्मी दो कारीगरों पर कैंची से हमला कर दिया। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। ज्योति नगर थाना पुलिस ने पीड़ित आमिर का बयान लेकर मामला दर्ज कर लिया है।
उत्तर पूर्वी जिले के डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि दरअसल, हमलावर इस्तिकार ने अपने सहकर्मी आमिर की पत्नी पर अश्लील टिप्पणी की थी। विरोध करने पर इस्तिकार ने आमिर व उसके कजिन पर हमला किया। बाद में वह मौके से भाग गया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से घटनाक्रम की जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।
डीसीपी ने बताया कि कर्दमपुरी इलाके में सरफराज नामक व्यक्ति जींस सिलाई की फैक्टरी चलाता है। इसके पास आमिर व इसका कजिन काम करते हैं। रात 10 बजे ये फैक्टरी में मौजूद थे। इस बीच इस्तिकार आमिर की पत्नी के बारे में अश्लील टिप्पणी करने लगा। यह बात उसे पसंद नहीं आई।
आमिर ने पहले इस्तिकार को ऐसा न करने के लिए कहा लेकिन वह नहीं माना। इस पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी तो इस्तिकार ने अचानक मशीन पर रखी कैंची उठाई और आमिर पर हमला कर दिया। उसका कजिन बचाने आया तो उसे भी कैंची मार दी।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी