Assam

पूसीरे ने बीते दिसंबर माह में 0.878 एमटी माल लोडिंग की 

पूसीरे गुड्स ट्रेन

गुवाहाटी, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) अपने ग्राहकों की सेवा और आवश्यक वस्तुएं अंतिम उपयोगकर्ताओं तक समय पर पहुंचाने की सुनिश्चितता के लिए 24 घंटे अथक प्रयास कर रही है। पूसीरे ने माल लोडिंग में निरंतर प्रगति करते हुए दिसंबर 2024 में 0.878 मिलियन टन (एमटी) माल लोडिंग दर्ज की।

पूसीरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि दिसंबर 2024 में कुछ वस्तुओं की लोडिंग ने पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है। उक्त महीने के दौरान, पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में सीमेंट लोडिंग में 233.3 प्रतिशत, पीओएल लोडिंग में 3.7 प्रतिशत और कंटेनर लोडिंग में 66.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। इसी अवधि के दौरान अन्य सामग्रियों के श्रेणी में स्टोन चिप्स की लोडिंग में भी पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 9.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

पूसीरे के महत्वपूर्ण सेक्शनों पर दोहरीकरण और विद्युतीकरण कार्यों के तेजी से निष्पादन के कारण माल परिवहन की आवक और जावक गतिविधियों में वृद्धि हुई है। लोडिंग की यह अभूतपूर्व उपलब्धि, क्षमता बढ़ाने के लिए एक साथ किए गए प्रयासों से संभव हुई है। माल लोडिंग में यह निरंतर वृद्धि क्षेत्र में बढ़ती आर्थिक गतिविधि को दर्शाती है।

——————–

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top