Haryana

हिसार : स्वाभिमान अध्ययन केंद्र एवं छात्रावास में बालिका जागरुकता एवं संस्कार शिविर आयोजित

स्वाभिमान अध्ययन केंद्र एवं छात्रावास में आयोजित बालिका जागरुकता एवं संस्कार शिविर में भाग लेते बच्चे।
स्वाभिमान अध्ययन केंद्र एवं छात्रावास में आयोजित बालिका जागरुकता एवं संस्कार शिविर में भाग लेते बच्चे।

वक्ताओं ने हर सत्र में बालिकाओं के उत्थान पर बल दिया

हिसार, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । भीख नहीं किताब दो संस्था की ओर से स्वाभिमान अध्ययन

केंद्र एवं छात्रावास, तलवंडी राणा में शुरु हुए बालिका जागरुकता एवं संस्कार शिविर

के दूसरे दिन बच्चों के लिये अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। पहले दिन भी आत्मरक्षा

के लिये प्रशिक्षण देने के अलावा, योग व आध्यात्मिक शिक्षा के साथ-साथ स्वच्छता व शिक्षा

के महत्व पर प्रकाश डाला गया।

दूसरे दिन शनिवार को शिविर में बच्चों को पहले सत्र में योग व व्यायाम करवाया

गया। योग शिक्षक सुरेश पूनिया ने बच्चों को व्यायाम करवाते हुए कहा कि अच्छे खानपान

व व्यायाम से शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है। दूसरे सत्र मे बच्चों को नशे के बुरे

प्रभाव और नशे से होने वाली बीमारियों के बारे में बताने और उन्हें नशे के खिलाफ प्रेरित

करने के लिए महिला थाना की एएसआई सीमा यादव ने सत्र लिया। तीसरा सत्र सीमा द्वारा लिया

गया जिसमें सभी बालिकाओं को उम्र के हिसाब से आने वाले बदलाव के प्रति जागरुक करते

हुए सावधानी बरतने को कहा गया। चौथा सत्र संस्था टीम सदस्य ऋतु ने लिया जिसमें सभी

बालिकाओं को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया गया। पांचवां सत्र संस्था टीम सदस्य

रविना द्वारा लिया गया जिसमें बालिकाओं को सांस्कृतिक गतिविधियां करवाई गई।

संस्था की प्रधान अनु चिनिया ने बताया कि दोपहर बाद सूरज कराटे प्लेटनेट की

टीम वसुंधरा ने आत्मरक्षा के अनेक टिप्स बताते हुए अपनी सुरक्षा के प्रति जागरुक रहने

का आह्वान किया। अनेक तरह के खेल भी करवाये गये। बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

उन्होंने बताया कि 12 जनवरी को शिविर के समापन पर स्वामी विवकानंद जयंती मनाई जाएगी।

समाजसेवी विजय कौशिक सहित अनेक गणमान्य लोग समापन सत्र में भाग लेंगे। एचएयू के डॉ.

राजेन्द्र गुप्ता अहिल्या बाई के जीवन पर प्रकाश डालेंगे। डाक्टर राजीव डेंटल क्लीनिक

की ओर से बच्चों के दांतों का चैकअप कैंप भी लगाया जाएगा जिसमें बच्चों की दांतों की

जांच करने के अलावा उन्हें टूथ पेस्ट व टूथ ब्रुश भी दिए जाएंगे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top