WORLD

काठमांडू से हांगकांग के लिए उड़े कैथे पैसिफिक विमान के यात्री फूड प्वाइजनिंग के शिकार

कैथे पैसेफिक  विमान के बीमार यात्री

काठमांडू, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । शुक्रवार रात को काठमांडू से हांगकांग के लिए उड़ान भरने वाले कैथे पैसिफिक के विमान में सवार अधिकतर यात्रियों को फूड प्वाइजनिंग होने के बाद सभी को हांगकांग के अस्पताल में भर्ती किया गया।

अधिकारियों के मुताबिक शुक्रवार रात 9 बजे काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ान संख्या सीएक्स 640 एमई में सवार अधिकांश यात्रियों के बीमार पड़ने के कारण उन्हें विमानस्थल से सीधे अस्पताल पहुंचाया गया है। इस विमान में सवार 36 नेपाली नागरिक भी इस समय हांगकांग के अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। हांगकांग की यात्रा पर गए नेपाली यात्रियों ने काठमांडू में अपने परिवार वालों को इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि यात्रियों ने विमान में परोसे गए भोजन की वजह से पेट दर्द, दस्त और उल्टियां होने की शिकायत की।

हांगकांग के स्थानीय समयानुसार शनिवार सुबह पौने चार बजे विमान लैंड करते ही बीमार हुए यात्रियों को एंबुलेंस से पास के राफेल अस्पताल पहुंचाया गया। डाक्टरों ने सभी यात्रियों को फूड प्वाइजनिंग होने की पुष्टि की है। इसी बीच शनिवार को कैथे पैसिफिक एयरलाइंस ने एक बयान में विमान के भोजन से फूड प्वाइजनिंग होने पर माफी मांगी है। एयरलाइंस कंपनी ने इस मामले की जांच शुरू करने की बात भी कही है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top