रीवा, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) ।
रीवा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1 में एक युवक की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई। मृतक के पिता और भाई शव काे ठिकाने लगाने की फिराक में थे लेकिन जानकारी लगने पर स्थानीय लाेगाें ने पुलिस काे सूचना दे दी। पुलिस ने संदेह के आधार पर दाेनाें काे हिरासत में ले लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
जानकारी अनुसार निपनिया निवासी सनी साकेत (25) का शनिवार को अपने ही घर में खून से लथपथ शव मिला। युवक के पिता अर्जुन साकेत और भाई संजय साकेत उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए खेत तक ले गए। इस दौरान स्थानीय लोगों ने दोनों को देख लिया। मोहल्ले वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर दोनों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद पुलिस ने आसपास तलाश शुरू की। इस दौरान दीवार पर खून के छींटे नजर आए। घर के पीछे धारदार कुल्हाड़ी और खून से सने कपड़े मिले हैं। वहीं घटना स्थल से सबूत मिटाने का प्रयास भी किया गया। बताया जा रहा है कि घरवालों ने किसी को घटना की जानकारी नहीं दी । पुलिस ने पिता अर्जुन साकेत और भाई संजय साकेत को हिरासत में ले लिया। जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने फिलहाल सनी साकेत के शव को पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौड़ ने बताया कि जल्द पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे