Uttar Pradesh

दक्षिण भारतीय वृद्ध ने मोक्ष की कामना से गंगा में लगाई छलांग,मौत

फोटो प्रतीक

वाराणसी, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । भेलूपुर थाना क्षेत्र के तुलसीघाट पर शनिवार को एक दक्षिण भारतीय वृद्ध का शव मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को गंगा नदी से निकलवाने के बाद शिनाख्त आदि के कार्रवाई के बाद शव को मर्च्यूरी में भिजवा दिया। छानबीन में सामने आया कि वृद्ध ने शुक्रवार देर रात अपने पुत्र को सुसाइड नोट भेजने के बाद मोक्ष की कामना से गंगा में कूद कर अपनी जान दे दी। वृद्ध की पहचान प्लाट नंबर 44 नेहरू काॅलोनी वेलरी कर्नाटक निवासी श्रीनिवास मूर्ति (65) के रूप में हुई।

मृत वृद्ध के पुत्र व परिजन कर्नाटक से वाराणसी के लिए रवाना हो गए। प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर के अनुसार आत्महत्या के पहले वृद्ध ने बेटे सिद्धार्थ के मोबाइल पर सुसाइड नोट भेजकर काशी में मोक्ष की कामना से गंगा में शरीर त्यागने की बात लिखी थी। मोबाइल पर मैसेज मिलते ही सिद्धार्थ ने वाराणसी कंट्रोल रूम के नंबर पर फोनकर इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस टीम गुरुबाग इलाके में पहुंची जहां होटल में वृद्ध ठहरे थे। वहां बता चला कि वृद्ध सुबह रूम में ताला बंदकर बाहर घूमने चले गए है। उनका मोबाइल भी बंद था। छानबीन में वृद्ध के मोबाइल फोन का अन्तिम लोकेशन अस्सीघाट पर मिला था। भेलूपुर पुलिस के अनुसार वृद्ध के परिजनों के वाराणसी आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top