Jharkhand

सड़क दुर्घटना में एक की मौत , सड़क जाम

अस्पताल की तस्वीर

लातेहार, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) ।जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के बालूमाथ-खलारी मुख्य पथ पर बसिया गांव के पास शनिवार को एक अनियंत्रित हाईवा ने बाइक सवार दादा और पोता को अपनी चपेट में ले लिया । इस घटना में दादा प्रयाग यादव (60) की मौत हो गई । घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने भगिया गांव के पास सड़क जाम कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रयाग यादव और सुमित यादव एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर मैक्लुस्कीगंज की ओर जा रहे थे । इसी दौरान भगिया गांव के पास तेज रफ्तार गाड़ी ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों घायलो को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया ।जहां चिकित्सकों ने प्रयाग यादव को जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया ।वहीं सुमित यादव को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के

लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया। वहीं घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया है। सड़क जाम कर रहे लोगों की मांग है कि अनियंत्रित हाईवा संचालन पर तत्काल रोक लगाया जाए। वहीं मृतक के परिजनों को तत्काल मुआवजा राशि दी जाए। फिलहाल जाम स्थल पर पुलिस के अधिकारी पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव कुमार

Most Popular

To Top