HEADLINES

(अपडेट) असम की कोयला खदान में फंसे दो और खनिक का शव बरामद 

असमः उमरांग्सू कोयला खदान हादसा, खदान से बाहर खनिक की डेड बॉडी ले जाते एनडीआरएफ के जवान।

डिमा हसाओ (असम), 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । डिमा हसाओ के उमरांग्सू में कोयला खदान में फंसे दो और खनिक के शव शनिवार को बचाव अभियान के दौरान बरामद किए गए हैं। अब तक कुल चार शव बरामद किए जा चुके हैं, जिनमें से 03 शव आज बरामद किए गए। पहला शव बुधवार को खदान से निकाला गया था। बचाव अभियान अभी भी जारी है।

जानकारी के अनुसार बचाव अभियान के दौरान शनिवार सुबह 11:45 के करीब तीसरे खनिक शव बरामद किया गया। इसके बाद करीब एक बजे खदान से चौथे खनिक का शव बरामद किया गया। इनमें से एक की पहचान सूरोज ओयोरी उम्र लगभग 37 वर्ष निवासी थिलापारा, शोणितपुर के रूप में हुई है, जबकि दूसरे की पहचान अभी नहीं हो पाई है। दोनों शव पुलिस को सौंप दिए गए हैं।

इससे पहले आज सुबह करीब साढ़े सात बजे भारतीय सेना और प्रथम बटालियन एनडीआरएफ के गोताखोरों ने स्थानीय निवासी 27 वर्षीय लिगेन मगर का शव बरामद किया था।

खदान से कुल पांच पंपों की मदद से पानी बाहर निकाला जा रहा है। सूत्रों ने बताया है कि तीन पंप 25-25 हार्स पावर के हैं तथा दो पंप 20-20 हार्स पावर के हैं। पांचों पंपों के जरिए 1,93,600 लीटर प्रति घंटा पानी बाहर निकाला जा रहा है।

————–

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top