Madhya Pradesh

राजगढ़ःगला रेतकर नवजात बच्ची को कचरे में फैंका, जांच शुरु 

बच्ची को कचरे में फैंका,जांच शुरु

राजगढ़,11 जनवरी (Udaipur Kiran) । पचोर थाना क्षेत्र में मेला ग्राउंड के समीप लगे कचरे के ढे़ेर में शनिवार सुबह नवजात बच्ची बिलखती हुई मिली, जिसके गले पर कट का निशान है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को पचोर सिविल अस्पताल में पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर देखभाल के लिए एनआईसीयू राजगढ़ रेफर किया गया।

जानकारी के अनुसार मेला ग्राउंड के समीप कचरे के ढेर में दो दिन पहले जन्मी नवजात बच्ची मिली जिसके गले पर कट का निशान देखा गया, बच्ची की बिलखने की आवाज सुनकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौक़े पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए बच्ची को सिविल अस्पताल पचोर पहुंचाया, जहां से राजगढ़ रेफर किया गया। चिकित्सकों का कहना है बच्ची दो दिन पहले जन्मी है साथ ही उसके गले पर चाकू के काटे जाने का घाव है। पुलिस मामले में सीसीटीव्ही कैमरों की मदद से पड़ताल कर रही है साथ ही स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top