RAJASTHAN

एससी-एसटी आरक्षण में वर्गीकरण की मांग को लेकर रविवार को जयपुर में जुटेंगे 40 जातियों के प्रमुख

एससी-एसटी आरक्षण में वर्गीकरण की मांग को लेकर रविवार को जयपुर में जुटेंगे 40 जातियों के प्रमुख

जयपुर, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । आरक्षण से वंचित एससी-एसटी समाज संघर्ष समिति के बैनर तले रविवार को नारायण सिंह सर्किल स्थित पिंकसिटी प्रेस क्लब में कोर कमेटी की बैठक होगी। संयोजक राकेश बिडावत ने बताया कि बैठक में सांसी, वाल्मीकि, कालबेलिया, बंजारा, कंजर, भोपा सहित करीब चालीस जातियों के सौ से अधिक प्रमुख पदाधिकारी आरक्षण में वर्गीकरण को लेकर आगामी रणनीति पर चर्चा करेंगे। बिड़ावत ने बताया कि इन सभी जातियों का आरक्षण का वास्तविक लाभ नहीं मिल रहा। सर्वोच्च न्यायालय ने आरक्षण में वर्गीकरण करने का जो फैसला दिया है उसे लागू करना बैठक का मुख्य एजेंडा रहेगा।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top