Uttar Pradesh

संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की मौत ,पुलिस जाँच में जुटी

संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की मौत ,पुलिस जाँच पड़ताल में जुटी
संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की मौत ,पुलिस जाँच पड़ताल में जुटी

जौनपुर ,11 जनवरी (Udaipur Kiran) ।बरसठी थाना अंतर्गत शुक्रवार की रात में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई।

शुक्रवार की रात करीब 10 बजे थाना क्षेत्र के सिरौली प्राथमिक विद्यालय के पास बनकट गांव के रहने वाले 52 वर्षीय काशीनाथ दुबे का शव मिला। काशीनाथ रोजाना की तरह आज भी जौनपुर कलेक्ट्री कचहरी से जरौना स्टेशन तक रेल से लौटे थे। स्टेशन से सब्जी खरीदकर वह साइकिल से घर की ओर जा रहे थे। विद्यालय से महज डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर जरौना-जंघई मार्ग पर उनका शव मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची बरसठी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा दो पुत्र और तीन पुत्रियां हैं। दोनों बेटे रोजगार के लिए बाहर रहते हैं। मौत की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर है। घटना की जानकारी के लिए थाना प्रभारी से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन उनका फोन स्विच ऑफ मिला।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top