Madhya Pradesh

टीकमगढ़ः शराब माफिया ने किया आबकारी टीम पर पथराव, रिवॉल्वर छीनी, एसआई समेत चार घायल

आबकारी टीम पर पथराव

टीकमगढ़, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में शुक्रवार देर शाम शराब माफिया ने साथियों के साथ मिलकर आबकारी टीम पर हमला कर दिया। आरोपियों ने पहले पथराव किया, फिर लाठियों से आबकारी विभाग के कर्मियों पर हमला कर दिया। हमले में एसआई समेत चार लोग घायल हो गए। आरोपियों ने उप निरीक्षक (एसआई) की सर्विस रिवॉल्वर भी छीन ली और मौके से भाग गए।

घटना शुक्रवार रात करीब 7.30 बजे की है। आबकारी टीम दिगौड़ा थाना क्षेत्र के वीरऊ गांव में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची थी। हमले में आबकारी उप निरीक्षक विजय चंदौल सहित टीम के कई सदस्य घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही दिगौड़ा थाने से बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। हमले में घायल आबकारी उप निरीक्षक विजय सिंह चंदेल ने बताया कि छह से ज्यादा लोगों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने मेरी सर्विस रिवॉल्वर भी छीन ली। हमले में आबकारी आरक्षक प्रहलाद प्रजापति, वीरेंद्र विश्वकर्मा और महेंद्र राय को भी चोट लगी है।

आबकारी उप निरीक्षक विजय सिंह चौहान ने बताया कि वीरऊ गांव में जिस घर में अवैध शराब विक्रय की सूचना मिली थी। वहां आबकारी आरक्षक को सिविल ड्रेस में पहले अवैध शराब लेने भेजा। आरक्षक 1 क्वार्टर देशी शराब खरीदकर लाया और घर में शराब रखे होने की जानकारी दी। इस दौरान टीम गांव से थोड़ी दूर सड़क पर खड़ी रही। जब घर में अवैध शराब रखे होने की पुष्टि हो गई। इसके बाद टीम ने छापे की कार्रवाई की। घर में महिला शराब बेच रही थी। टीम ने करीब 20 क्वार्टर देशी अवैध शराब जब्त की। इसी दौरान उसका ससुर आ गया और उसने महिला की बजाय उसके पति के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही। इसी दौरान महिला ने पास खड़े किसी व्यक्ति से अपने पति को फोन लगवा दिया। करीब 5 मिनट बाद उसका पति संतोष यादव आया और हमला कर दिया।

विजय सिंह ने बताया कि संतोष यादव के अलावा उसके दो बेटों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। उसकी पत्नी, पिता और 2 अन्य लोग भी मौजूद थे। उन्होंने पत्थर फेंकना शुरू कर दिए। इसी बीच संतोष ने एसआई विजय की सर्विस रिवाल्वर छीन ली और लाठी डंडे से जमकर मारपीट की। टीम में शामिल उप निरीक्षक विजय सिंह सहित अन्य आरक्षक किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे और दिगौड़ा थाना पुलिस को सूचना दी।

जतारा के एसडीओपी अभिषेक गौतम ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस टीमें आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही हैं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top