-महाकुम्भ क्षेत्र सेक्टर 6 नागवासुकी थाना के पास लगेगा भाजपा का राष्ट्रीय शिविर-शिविर में राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष सहित कई बड़े राष्ट्रीय पदाधिकारी आयेंगे
प्रयागराज, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । महाकुम्भ में भाजपा संगठन अपना राष्ट्रीय शिविर लगाएगा। शिविर की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को शिविर व्यवस्था में लगे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सिविल लाइन स्थित एक होटल में दिलीप पटेल ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर महाकुम्भ में संगठन का राष्ट्रीय शिविर लगने जा रहा है। जिसमें संगठन के राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं दूसरे प्रांतों तथा उत्तर प्रदेश के भी प्रदेश पदाधिकारी आयेंगे। साथ ही लाखों करोड़ों की संख्या में पूरे देश दुनिया से श्रद्धालुओं का आगमन भी होगा।
उन्होंने कहा कि ऐसे में सेवा भाव व सहयोग की दृष्टि से भाजपा कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। शिविर व्यवस्था के निमित टोली का गठन कर दिया गया है। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बड़े स्नान पर्वों पर श्रद्धालुओं की मदद हेतु कार्यकर्ता तैयार रहें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 के कुंभ में श्रमिकों का सम्मान कर सेवा भाव का संदेश दिया था। भाजपा कार्यकर्ताओं को उस संदेश को इस महाकुंभ में पहुंचाना है। महिला कार्यकत्रियों को बड़े स्नान पर्वों पर महिला स्नानार्थियों की मदद के लिए लगाया जाएगा। शिविर में अनुशासन व्यवस्था से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। एयरपोर्ट व बस अड्डों से लेकर रेलवे स्टेशन व प्रमुख स्नान मार्गों पर पार्टी कार्यकता कैंप लगाकर एवं मार्गों पर खड़े रहकर श्रद्धालुओं की सहायता करेंगे। जल, भोजन, वाहन, चिकित्सा जैसे महत्व्पूर्ण सेवा कार्यों को लेकर जिम्मेदारियां तय कर दी गई हैं।
क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से अपील किया कि अपने अहम, स्वाभिमान और आत्मसम्मान को त्यागकर सेवा भाव की दृष्टि से हमें अपनी भूमिका निभानी है। इसके अलावा संगठन से सम्बंधित साहित्य व केंद्र तथा प्रदेश सरकार की उपलब्धियों से सम्बंधित पम्पलेट इत्यादि भी वितरित किए जाएंगे।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र, महापौर गणेश केशरवानी, गंगापार अध्यक्ष कविता पटेल, अवधेश चंद्र गुप्ता, रमेश द्विवेदी, अजय पांडेय, अशोक राय, गीता विश्वकर्मा, दिलीप चौरसिया, रमेश पासी, राजेश केशरवानी, विवेक मिश्रा, उमेश तिवारी, निमिष खत्री, हनुमान पाण्डेय, अरुण पटेल, नीरज पांडेय, रामजी शुक्ला, राकेश भारती, आनंद वैश्य सुदर्शन, दीप द्विवेदी, प्रशांत शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र