श्योपुर, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिलाधीश किशोर कुमार कन्याल ने शुक्रवार को बड़ौदा क्षेत्र का भ्रमण किया और विभिन्न निर्माण कार्यों के संबंध में भूमि का अवलोकन किया। उन्होंने शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बडौदा में प्रस्तावित सीएम राइज विद्यालय निर्माण के लिए लगभग 8 बीघा भूमि का अवलोकन किया और पीआईयू को डीपीआर बनाने के निर्देश दिए। इसके अलावा, जिलाधीश कन्याल ने बडौदा में महाविद्यालय भवन के निर्माण के लिए मूंडला में भूमि का अवलोकन किया, जहां लगभग दो से ढाई हेक्टयर भूमि उपलब्ध है।
जिलाधीश ने शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बडौदा का भ्रमण किया और विद्यार्थियों से रूबरू हुए। उन्होंने विद्यार्थियों के अध्ययन और अध्यापन की स्थिति के संबंध में चर्चा की और कृषि संकाय की 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को धान की पराली जलाने से होने वाले पर्यावरणीय नुकसान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे जिला प्रशासन के एम्बेसेडर के रूप में पराली प्रबंधन के लिए जागरूकता के कार्य करें और अपने निवास क्षेत्र में लोगों को इससे होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दें। इसके अलावा, जिलाधीश ने घोषणा की कि जो विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करेंगे, उन्हें पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर एसडीएम मनोज गढवाल, उप जिलाधीश संजय जैन, नप अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू सुमन, पीआईयू कार्यपालन यंत्री अनिल पटेल, प्राचार्य बडौदा नरेन्द्र जाट, सीएम राईज श्योपुर के प्राचार्य अशोक खण्डेलवाल सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
जिलाधीश ने निरीक्षण के दौरान पार्वती एक्वाडक्ट की मरम्मत के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। जल संसाधन के उपयंत्री आरसी माहौर ने बताया कि 60 करोड़ रूपये का प्रस्ताव मरम्मत के लिए शासन को भेजा गया है। जिलाधीश ने कहा कि, उक्त प्रस्ताव को उनके माध्यम से पुन: प्रेषित किया जाए, साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर मरम्मत स्टीमेंट को स्वीकृति प्रदान कराने का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा जिलाधीश ने लाल कोठी पर नहर में पानी की मात्रा का जायजा लिया गया। इस अवसर पर उन्होंने नहर में पानी मापने के लिए लगाए गए सिस्टम का अवलोकन किया। ड्यूटी पर तैनात टेक्नीशियन ने बताया कि वर्तमान में नहर में 3 हजार 30 क्यूसेक पानी की मात्रा चल रही है।
एमपीयूडीसी के अधिकारियों को दिये निर्देश: पार्वती नदी स्थित एक्वाडक्ट पर निरीक्षण के दौरान श्योपुर एवं बडौदा में जलावर्धन योजना का कार्य कर रही एमपीयूडीसी के अधिकारियों को इंटेकवैल के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने बताया कि योजना के तहत बडोदिया बिंदी में इंटेकवैल बनाया जाएगा तथा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनडी में बनाया जाएगा। जिलाधीश ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि, राजस्थान से पार्वती नदी के लिए एनओसी की प्रक्रिया को शीघ्र पूरी की जाए तथ एनओसी के लिए उनके माध्यम से पत्र भेजा जाए। उन्होंने बडोदिया बिंदी में ग्रामीणों की मांग पर खेल मैदान के लिए भूमि आरक्षित करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए।
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा