Madhya Pradesh

इंदौरः शहर के प्रमुख मार्गों से यातायात में बाधक दुकानों के शेड, अतिक्रमण, ओटले हटाए गए

इंदौरः शहर के प्रमुख मार्गों से यातायात में बाधक दुकानों के शेड, अतिक्रमण, ओटले हटाए गए

इन्दौर, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । कलेक्टर आशीष सिंह एवं नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देश पर आज शुक्रवार को भी सघन रूप से इंदौर शहर में यातायात को सुगम बनाने जगह-जगह मुहिम चलाकर कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा पुलिस, नगर निगम, यातायात पुलिस आदि के सहयोग से की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में यातायात में बाधक दुकानों के शेड, अतिक्रमण, ओटले और अन्य बाधाएं हटाई गई। फुटपाथ पर रखे सामान भी बड़ी मात्रा में जप्त किए गए। साथ ही तीन दुकाने भी सील की गई।

उक्त कार्रवाई अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया एवं अपर कलेक्टर ज्योति शर्मा के मार्गदर्शन में की गई। शुक्रवार को झोन क्रमांक 16 के अन्तर्गत कालानी नगर मेन रोड पर कुल 110 दुकानों के बाहर टीन शेड, ओटले और फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। यातायात के सुधार एवं सुगमता हेतु नगर निगम, जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग की टीम द्वारा दुकानों पर लगे हुए 15 टीन शेड, ओटले तथा फुटपाथ पर से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। इस संयुक्त कार्यवाही में डिप्टी कलेक्टर सीमा मौर्य , नगर निगम झोनल एवं भवन अधिकारी दीपक गरगटे, भवन निरीक्षक आदित्य तिवारी,सहायक रिमूवल अधिकारी विनीत तिवारी, ट्रैफिक टीआई वीके शुक्ला सहित निगम की टीम एवं यातायात की टीम उपस्थित रही।

इसी तरह झोन क्रमांक 8 के अन्तर्गत भमोरी मेन रोड पर कुल 50 दुकानों के बाहर टीन शेड, ओटले और फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। संयुक्त दल द्वारा दुकानों पर लगे हुए 12 टीन शेड, ओटले तथा फुटपाथ पर से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। संयुक्त कार्यवाही में डिप्टी कलेक्टर कल्याणी पांडे , नगर निगम झोनल अधिकारी जुगल किशोर बारपेटे , सहायक रिमूवल अधिकारी मनोज बेंडवाल , सहायक सीएसआई अमन तिवारी सहित निगम की टीम एवं यातायात पुलिस की टीम उपस्थित थी। बिल्डिंग मटेरियल की दुकानों से अतिक्रमण पर 27 हजार रूपये का अर्थदण्ड कर चालानी कार्यवाही की गई।

इसी तरह झोन-19 के अंतर्गत बंगाली चौराहे से कनाडिया रोड पर फुटपाथ पर किए कब्जे हटाने की कार्यवाही की गई। यह से भी बड़ी मात्रा में अतिक्रमण हटाये गये।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top