– 10 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का किया भूमि-पूजन एवं लोकार्पण
भोपाल, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल शुक्रवार को मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत नगर पालिका परिषद नरसिंहपुर में शिविर में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जन्म जयंती के अवसर पर 25 दिसम्बर 2024 से अगले एक वर्ष तक जयंती महोत्सव के रूप में मनाया जायेगा। देश में गांवों के विकास की बयार स्व. वाजपेयी लेकर आये। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और स्वर्णिम चर्तुभुज योजना की शुरूआत उन्हीं के द्वारा की गई थी।
मंत्री पटेल ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार स्व. वाजपेयी के जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाती है। इसे मनाने का उद्देश्य शासन जनता के प्रति पारदर्शी प्रभावी और जवाबदेह हो। मंत्री पटेल ने नगर पालिका के अध्यक्ष सहित सभी अधिकारी-कर्मचारियों से अपेक्षा की कि वे सुशासन की दिशा में लोगों के हित में कार्य करें, यहीं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. वाजपेयी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। प्रदेश में नवीन ग्राम पंचायतों में जो भवन बनाये जायेंगे, उन्हें अटल ग्रामीण सेवा सदन का नाम दिया गया है।
मंत्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की। इस योजना का उद्देश्य है कि देश के जरूरतमंद व्यक्तियों के पास पक्के मकान नहीं है, उनके स्वयं के पक्के मकान हो। मंत्री पटेल ने कहा कि योजना में छूटे हुए पात्र व्यक्तियों के लिए आवास प्लस की सूची बनाई गई है। इसमें मध्यप्रदेश के 27 लाख परिवारों को शामिल किया गया है। इस कड़ी में तीसरा और अंतिम सर्वे भी किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य है कि कोई भी पात्र व्यक्ति इस योजना से वंचित न रहे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि यह काम हमें निचले स्तर से प्रारंभ करना होगा।
मंत्री पटेल ने कहा कि नरसिंहपुर ऐतिहासिक तौर पर बहुत पुराना जिला है, हमें इसकी विरासत को संरक्षित करके रखना होगा। शहर की सिंगरी नदी अतिक्रमण मुक्त हो, नगर स्वच्छ व सुंदर हो। वाहनों की पार्किंग की बेहतर व्यवस्था हो। इन्हीं कल्पनाओं को मूर्त रूप देने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा, तभी नरसिंहपुर आदर्श शहर के रूप में अपनी पहचान बना पायेगा। उन्होंने कहा कि सुशासन की दिशा में सभी पार्षदगण और अधिकारी एवं कर्मचारी रूपरेखा बनाकर कार्य करें।
मंत्री पटेल ने कहा कि 100 दिवसीय निक्षय अभियान के तहत नरसिंहपुर जिले को टीबी मुक्त बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि टीबी से डरने की आवश्यकता नहीं है। सभी को टीबी की जांच करवानी चाहिये। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि इस अभियान में अपनी सक्रिय भागीदारी जरूर निभायें।
मंत्री पटेल ने विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन किया
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत शिविर में मंत्री पटेल ने एक करोड़ 19 लाख 90 हजार रुपये के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और 8 करोड़ 87 लाख रुपये के निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन किया। शिविर में पूर्व राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति नीलेश काकोड़िया, पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह पटेल, जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, हितग्राही और नागरिक उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) तोमर