— 39वीं पंडित कृष्णदेव उपाध्याय राज्य स्तरीय प्राइज मनी हॉकी प्रतियोगिता
वाराणसी,10 जनवरी (Udaipur Kiran) । पांच दिवसीय 39वीं पंडित कृष्णदेव उपाध्याय राज्य स्तरीय प्राइज मनी हॉकी प्रतियोगिता में तीसरे दिन शुक्रवार को विभिन्न टीमों में कांटे के टक्कर दिखी। प्रतियोगिता में पहला मैच मालवीय बीएचयू बनाम विवेक एकेडमी के बीच खेला गया । दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। विवेक एकेडमी के जय प्रकाश पटेल ने खेल के 08 वें मिनट में पहला गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। कांटे के टक्कर में बीएचयू के किशन यादव ने 37 वें मिनट में गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया। इसके बाद विवेक एकेडमी के आर्यन पाल ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर 54 वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को 2-1से जीत दिला दी।
प्रतियोगिता में दूसरा मैच झांसी हॉस्टल और डीएचए बहराइच के बीच खेला गया। मैच के 25 वें मिनट में झांसी हॉस्टल के अंकित ने फील्ड गोल कर टीम को बढ़त दिलाया। मैच के 30 वें मिनट में बहराइच के रुद्रांशु ने गोल कर टीम को 1—1 की बराबरी पर ला दिया। मैच में दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। मैच के अन्तिम समय में झांसी के विवेक यादव ने गोल कर टीम को 2-1से जीत दिलाई।
तीसरा मैच बीएलडब्लू और कैंट स्टार वाराणसी के बीच खेला गया। बीएलडब्ल्यू के अनुभवी खिलाड़ी एस सिंह ,गंगा , लक्ष्मी, सुरेंद्र कुमार गौड़, सुनील सिंह ने एक एक गोल कर टीम को 5_0 से जीत दिला दी। चौथा मैच डीएचए बलिया बनाम गंगापुर हॉकी एकेडमी रेड के बीच खेला गया। गंगापुर हॉकी एकेडमी के अर्पित मिश्रा , मुकेश कुमार , अमन , कुनाल राजभर ,विनय कुमार,आकाश राजभर, नीरज ने एक एक गोल कर टीम को 7—0 से जीत दिलाकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया ।
प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनका उत्साह बढ़ाया। इस दैरान अभिषेक यादव समाजसेवी, अखिलेश सिंह, प्रबंधक ला कालेज अभिषेक सिंह, डा विपिन बिहारी ,राज कुमार सिंह आदि भी मौजूद रहे। इसके पहले अतिथियों का स्वागत प्रदीप कुमार सिंह (पूर्व महामंत्री तहसील बार राजातालाब),डॉक्टर चेतनारायण राजभर, जय प्रकाश राजभर,श्याम लाल यादव,बाबू लाल, सुरेन्द्र कुमार,सिरोज अली, लाल बहादुर मौर्य ने संयुक्त रूप से किया।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी