नई दिल्ली, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । नई दिल्ली जिले के चाणक्यपुरी स्थित यूपी भवन में पीएसी के जवान ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है। मृतक की पहचान जगराम सिंह यादव के रूप में हुई है। पुलिस को मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार दोपहर 12 बजे पुलिस को सूचना मिली कि यूपी भवन के गार्ड रूम में एक शख्स ने खुद को गोली मार ली है। खबर मिलते ही मौके पर
पहुंची पुलिस ने पाया एक शख्स खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़ा हुआ है। पुलिस ने शख्स को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसेमृत घोषित कर दिया। वहीं जांच में मृतक की पहचान जगराम के रूप में हुई। वह पीएसी में बतौर हेडकांस्टेबल कार्यरत थे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी