Chhattisgarh

यात्रियों की सुविधा के लिए बस स्टैंड में हाईटेक शौचालय शुरू

हाईटेक शौचालय का निरीक्षण करते आयुक्त प्रिया गोयल और अन्य अधिकारी।

धमतरी, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) ।नगर निगम धमतरी द्वारा बस स्टैंड में यात्रियों की सुविधा के लिए हाईटेक शौचालय बनकर शुरू हो गया है। इसका निरीक्षण करने 10 जनवरी को निगम आयुक्त प्रिया गोयल अपने टीम के साथ पहुंची।उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव के मार्गदर्शन में धमतरी के बस स्टैंड पर हाईटेक शौचालय बनकर तैयार हो गया है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसका संचालन भी शुरू हो चुका है। यह सुविधा सभी वर्गों के लिए उपलब्ध कराई गई है। जिसका उद्देश्य यात्रियों को स्वच्छ और आधुनिक सुविधाएं प्रदान करना है।

आयुक्त प्रिया गोयल ने हाल ही में बस स्टैंड का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया था। हाईटेक शौचालय में आधुनिक सुविधाएं जैसे आटोमैटिक फ्लश सिस्टम, सेंसर बेस्ड वाशबेसिन और स्वच्छता के लिए विशेष प्रबंधन शामिल है। प्रिया गोयल ने कहा कि यह पहल न केवल स्वच्छता को बढ़ावा देगी बल्कि यात्रियों को बेहतर अनुभव भी प्रदान करेगी। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि यह सुविधा हर वर्ग के लिए सुलभ और स्वच्छ बनी रहे। उन्होंने अधिकारियों को दिनभर सफाई बनाए रखने और सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। हाईटेक शौचालय के संचालन शुरू होने से यात्रियों में खुशी की लहर है। एक महिला यात्री ने कहा कि अब सफर के दौरान स्वच्छता को लेकर चिंता नहीं होगी। यह कदम महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए राहत भरा है। यह प्रयास स्वच्छ भारत अभियान के लक्ष्यों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस नई सुविधा के जरिए धमतरी बस स्टैंड को एक नई पहचान मिली है। जहां स्वच्छता और आधुनिकता का समन्वय देखने को मिलेगा। इस पहल से न केवल शहर की छवि सुधरेगी बल्कि नागरिकों और यात्रियों का अनुभव भी बेहतर होगा।

इस दौरान उपायुक्त पी सी सार्वा, कार्यपालन अभियंता महेंद्र जगत, सहायक अभियंता प्रकृति जगताप, मिशन मैनेजर शशांक मिश्रा, उप अभियंता लोमश देवांगन, नमिता नागवंशी सहित अन्य निगम के कर्मचारी मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top