CRIME

पेट्रोल पंप के मैनेजर से लूट करने वाले चार शातिर लुटेरे गिरफ्तार

पुलिस की गिरफ्त में आरोपित लूटेरे

कानपुर, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले में एक पेट्रोल पंप के मैनेजर से 78 हजार रुपये की लूट करने वाले चार शातिर लुटेरों को

पनकी पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। इनके पास से अठ्ठारह हजार सात सौ रुपये नकद, देशी तमंचा व दो मोबाइल समेत अन्य चीजें बरामद हुई है।

कल्याणपुर में रहने वाले हीरा प्रसाद पनकी के रतनपुर इलाके में बने पेट्रोल पंप मैनेजर है। पीड़ित के मुताबिक 30 दिसंबर की रात वह पेट्रोल पंप का दिनभर का कलेक्शन 78 हजार रुपये लेकर पेट्रोल पम्प मालिक अमित नारायण के घर देने जा रहे थे, लेकिन पनकी कटरा रेलवे क्रासिंग ओवर ब्रिज के ऊपर बाइक सवार तीन लड़के पीछे से बैग छीनकर भाग निकले थे। इसके बाद उन्होंने पनकी पुलिस से शिकायत करते हुए आरोपितों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कराया था। मामले को लेकर एडीसीपी विजेंद्र द्विवेदी ने घटना की जांच पनकी थाना प्रभारी निरीक्षक मानवेंद्र सिंह को सौंपी।

घटना का खुलासा करने और आरोपितों को पकड़ने के लिए पनकी पुलिस, स्वाट टीम और सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर शुक्रवार को कपली अंडर पास पनकी स्थित हनुमान मंदिर से लूट में चारों आरोपितों राहुल उर्फ़ मलखान, अंकित कमल उर्फ कल्लू, शुभम अग्निहोत्री और रवि राजपूत को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चारों ही शातिर बदमाशों पर पहले से ही पनकी थाने में लूट और चोरी से जुड़े कई आपराधिक मामले दर्ज है।

—————

(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap

Most Popular

To Top