भोपाल, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । भोपाल जिले में 11 दिसम्बर से प्रारंभ हुए मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। आगामी 26 जनवरी तक चलने वाले मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान में अब तक जिले में 239 शिविर आयोजित किए जा चुके है। जिनमें एक लाख 76 हजार से अधिक आवेदन ऑनलाइन दर्ज किए गए हैं और एक लाख 57 हजार से अधिक प्रकरणों को मौके पर ही निराकरण किया गया।
जनसम्पर्क अधिकारी अरुण शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि जनकल्याण अभियान के अंतर्गत 34 हितग्राहीमूलक योजनाएं, 11 लक्ष्य आधारित योजनाएं एवं 63 सेवाओं को मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत सम्मिलित किया गया है। शुक्रवार को वार्ड 41 हथैखेड़ा वार्ड में शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें हितग्राहियों को लाभ वितरित किया गया। शहरी क्षेत्र में आगामी 11 को जनवरी मौलाना अब्दुल कलाम वार्ड 67, 13 जनवरी को वार्ड 63 गौतम बुध वार्ड, शाहपुरा, पं. रविशंकर शुक्ल वार्ड 46, 15 जनवरी को वार्ड 64 सोनागिरी, 16 जनवरी को वार्ड 66, नरेला शंकरी, वार्ड ऑफिस -2 एयरपोर्ट रोड, जहांगीराबाद, 17 जनवरी को वार्ड 67 इंद्रपुरी, वार्ड 49, आशा निकेतन, 20 जनवरी को गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र, वार्ड 65, अयोध्या नगर, वार्ड 68, 21 जनवरी गुलमोहर, वार्ड 50, 22 जनवरी को राजीव गांधी वार्ड 72, 23 जनवरी को भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल, वार्ड 73 मिसरोद, वार्ड 52, रानी लक्ष्मी बाई वार्ड 42 में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
जनकल्याण अभियान का मुख्य उद्देश्य केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की शत-प्रतिशत सेच्युरेशन चिन्हित हितग्राही योजनाओं में तथा लक्ष्य आधारित योजनाओं में हितलाभ प्रदान करना है। इसके लिए जिले में वंचित पात्र हितग्राहियों को लाभ प्रदान करने के लिए घर-घर सर्वे कर चिन्हांकन एवं चिन्हित सेवाओं का शिविर के माध्यम से लाभ पहुँचाना सुनिश्चित करना है।
(Udaipur Kiran) तोमर