– ग्राम्य अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में पशुपालन का अहम योगदान: मंत्री कृष्णेंदु पॉल
गुवाहाटी, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । असम पशुपालन और पशु चिकित्सा विभाग एवं असम पशुधन और पोल्ट्री निगम के तत्वावधान में आज से तीन दिवसीय 5वां पशुधन और पोल्ट्री मेला शुरू हुआ। गुवाहाटी के खानापाड़ा स्थित फर्म गेट मैदान में आयोजित इस मेले का उद्घाटन राज्य के पशुपालन और पशु चिकित्सा मंत्री कृष्णेंदु पॉल ने किया।
उद्घाटन समारोह में अपने संबोधन में मंत्री कृष्णेंदु पॉल ने कहा कि पशुपालन क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं, जो आत्मनिर्भरता के साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान कर सकते हैं। उन्होंने विभाग से आग्रह किया कि वैज्ञानिक और लाभदायक पशुपालन के महत्व को किसानों और युवाओं तक पहुंचाने के लिए ठोस प्रयास किए जाए।
असम पशुधन और पोल्ट्री निगम के अध्यक्ष मनोज सैकिया ने अपने संबोधन में कहा कि इस मेले का उद्देश्य शिक्षित युवाओं को वैज्ञानिक और संगठित रूप से पशुपालन के प्रति प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि राज्य में पशुपालकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और कई युवा आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। राज्य में प्रतिदिन 21 लाख अंडों का उत्पादन हो रहा है।
इस अवसर पर गुवाहाटी लोकसभा क्षेत्र की सांसद बिजुली कलिता मेधी, निगम के उपाध्यक्ष परेश बरकाकती, पशु चिकित्सा महाविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ. विवेकानंद सैकिया, पशुपालन विभाग के प्रमुख सचिव मनीष ठाकुर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
मेले में पूर्वोत्तर राज्यों से विभिन्न भागीदार और 150 से अधिक स्टॉल शामिल हैं। इसमें विभिन्न प्रकार के पशुधन, पोल्ट्री, सजावटी पक्षियों की प्रदर्शनी और बिक्री के साथ-साथ पशु उत्पाद एवं दुग्ध उत्पाद उपलब्ध हैं।
इस दौरान सर्वश्रेष्ठ गोपालक, बकरीपालक, सुअरपालक और चारा उत्पादकों को राज्य एवं जिला स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा। राज्य के सर्वश्रेष्ठ पशुपालक को एक लाख रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा, पशुपालन के तकनीकी सत्र, चर्चा और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
12 जनवरी को समापन समारोह में राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य के उपस्थित रहने की संभावना है। आयोजकों ने मेले की सफलता के लिए जनता से सहयोग की अपील की है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश