Uttrakhand

दादी के दाह संस्कार का सामान लेकर आ रहे पोते की सड़क हादसे में मौत

सड़क हादसे में में मृतक की फोटो

हरिद्वार, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । लक्सर बालाबाली रोड पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। खड़ंजा कुतुबपुर निवासी युवक अपनी दादी के दाह संस्कार का सामान लेकर आ रहा था, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। युवक का नाम सुमित पुत्र मंगलू उम्र 24 वर्ष बताया गया है।

प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार, ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आ गया युवक का शव काफी दूर तक घिसटता रहा। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के परिजनों के साथ वहां मौजूद लोगों ने शव रखकर सड़क जाम कर दी और ड्राइवर की गिरफ्तारी तथा मुआवजे की मांग करने लगे। सूचना मिलते ही लक्सर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने,तब खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे और उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी। थाना प्रभारी मनोज गैरोला द्वारा ड्राइवर की शीघ्र गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद परिजन माने और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top