Madhya Pradesh

ग्वालियरः हैरीटेज थीम पर होगा किलागेट चौराहे का सौंदर्यीकरण, कलेक्टर ने लिया जायजा

किलागेट चौराहे का कलेक्टर ने लिया जायजा

ग्वालियर, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । किलागेट चौराहे का ऐतिहासिक ग्वालियर दुर्ग की हैरीटेज थीम पर सौंदर्यीकरण किया जायेगा। इस सिलसिले में कलेक्टर रुचिका चौहान ने शुक्रवार को नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव के साथ किलागेट चौराहे का जायजा लिया। उन्होंने किलागेट थाना और दुकानों को शिफ्ट करने के लिये सीएम राईज स्कूल के पास स्थान देखा। साथ ही संबंधित अधिकारियों को किलागेट चौराहे के सौंदर्यीकरण के लिये भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) से अनुमति प्राप्त करने की कार्रवाई जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।

इस दौरान कलेक्टर एवं निगमायुक्त ने पैदल चलकर किलागेट चौराहे के आस-पास के स्थल का बारीकी से जायजा लिया। साथ ही इस बात की संभावनायें भी देखीं कि यहाँ पर सौंदर्यीकरण एवं यातायात को व्यवस्थित बनाने के लिये कौन-कौन से कार्य कराए जाना जरूरी है। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने क्षेत्रीय निवासियों एवं जनप्रतिनिधियों से भी किलागेट चौराहे के सौंदर्यीकरण को लेकर चर्चा की निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त विजय राज, सिटी प्लानर पवन सिंघल, अधीक्षण यंत्री जेपी पारा व कार्यपालन यंत्री सुशील कटारे सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top