Madhya Pradesh

उज्जैन : सिंहस्थ से पहले उज्जैन में मेडिसिटी बनाने के निर्देश 

उज्जैन : सिंहस्थ से पहले उज्जैन में मेडिसिटी बनाने के निर्देश

उज्जैन, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । कलेक्टर नीरजकुमार सिंह ने शुक्रवार को भी सर्द सुबह की शुरूआत अपने निरीक्षण के साथ की। अधिकारियों के अमले के साथ उन्होने जिला अस्पताल भवन और सख्याराजे परिसर का निरीक्षण किया तथा ठेकेदार को निर्देश दिए कि सिंहस्थ पूर्व मेडिसिटी बन जाए,इसके लिए सभी प्रकल्पों पर एक साथ काम शुरू करें। इस बात का ध्यान रखें कि कार्य गुणवत्तापूर्ण और निर्धारित मापदण्ड अनुसार हो।

कलेक्टर ने शुक्रवार को दो स्थानों पर जाकर निरीक्षण किया।

उन्होने प्रदेश की पहली मेडिसिटी एवं मेडिकल कॉलेज के निर्माण स्थल पर पहुंचकर कार्य की प्रगति देखी। काम की गति तेज करने के निर्देश देते हुए कहाकि एक-एक करके प्रकल्प हाथ में न लें। सभी प्रकल्प एक साथ लें। ज्ञात रहे मेडिसिटी जिला अस्पताल भवन परिसर और सड़क के दूसरी ओर सख्याराजे प्रसुति गृह की जमीन पर बन रही है।

मौके पर थी यह स्थिति कलेक्टर श्री सिंह ने जब स्थल निरीक्षण किया तो मौके पर मेडिसिटी निर्माण कार्य में एक आरएमसी प्लांट, 7 ट्रांजिट मिक्सर,5 एक्सकैवेटर, 2 लोडर,17 डंपर ,1 कांक्रीट पंप, 1 हाइड्रा क्रेन, एक रोलरक्रेन आदि का उपयोग किया जा रहा था। श्री सिंह ने निर्देश दिए कि संसाधन और अमले की संख्या बढ़ाएं तथा सभी प्रकल्प का काम खोलें।

वर्तमान में निर्माणरत कार्यों में नर्स हॉस्टल ब्लॉक के लिए खुदाई कार्य पूर्ण हो चुका है। छात्र-छात्राओं के छात्रावास का कार्य जारी है। यह है परिसर की ताजा स्थिति वर्तमान में संख्यराजे प्रसुति $गृह भवन,जिला अस्पताल का मुख्य भवन, बल्ड बैंक, बोहरा वार्ड , आईसीयू के पुराने भवन को तोडऩे का कार्य पूर्ण हो चुका है। अभी सेठी बिल्डिंग,ओल्ड ओपीडी , भोजनशाला, रैन बसेरा के पुराने भवनों को तोडऩे का कार्य प्रारंभ होना है।

माधव विज्ञान महाविद्यालय के 1000 सीटर ऑडिटोरियम को देखा कलेक्टर ने शुक्रवार सुबह शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय में निर्माणरत 1000 सीटर ऑडिटोरियम का निरीक्षण किया। ऑडिटोरियम भवन का निर्माण कार्य 1989.51 लाख रू. लागत से हो रहा है। ऑडिटोरियम कुल 4100 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बनेगा। भूतल पर प्रशासनिक कक्ष, ऑफिस, स्टेज, छात्र/छात्रा के ग्रीन रूम, मल्टीपर्पस हाल, कॉमन सिटिंग एरिया, वीआईपी लाउंज, 2 लिफ्ट, 2 स्टेयर केस,प्रथम तल पर कांफ्रेंस हाल, ज्वाइंट डायरेक्टर ऑफिस, असिस्टेंट डायरेक्टर रूम, 4 रूम बालकनी व टेरेस फ्लोर होगी। ऑडिटोरियम का कार्य मार्च-23 में शुरू हुआ था। ऑडिटोरियम में फ्रंट एंट्री, फस्र्ट फ्लोर का कार्य प्रगतिरत है, वहीं स्टेज रुफ का कार्य पूर्ण हो चुका है।

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top