हरदा, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के आदिवासी बाहुल्य टिमरनी जनपद अंतर्गत ग्राम टेमरूबहार पंचायत में नल जल योजना 4 माह से ठप है। लोग पेयजल की व्यवस्था करने में परेशान है। स्थानीय लोग सरपंच-सचिव से कई बार आग्रह कर चुके हैं बावजूद इसके नल जल सप्लाई नहीं शुरू हो पा रही है। जल जीवन मिशन के तहत लाखों रुपये खर्च होने के बाद भी शुद्ध पेयजल लोगों को नहीं मिल पा रहा है। मोटर दो बार जल चुकी है। पहले मोटर जली थी उसे सुधारने के नाम पर प्रति कनेक्शनधारियो से 200 रुपये की दर से वसूली की गई और मोटर बनवाकर चालू किया गया वह मोटर फिर से जल गई है। 4 माह से अधिक का समय व्यतीत हो गया है फिर भी नल जल सप्लाई चालू करने की दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही है।
बार-बार जल रहा पंप –
टेमरूबहार पंचायत में दो गांव आते हैं मोगराढाना और टेमरूबहार और गांव के लोग परेशान है। गेंदालाल, सुखलाल ने बताया कि मोटर बार-बार जल जाती है। एक बार चंदा देकर लोग मोटर सुधरवाये अब फिर से जल गई है।
मोटर जलने के कारणो का पता लगाकर उसका स्थाई समाधान नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण लोग परेशान है। इधर-उधर से पानी का प्रबंध कर रहे हैं। खेत में सिंचाई के लिए जब मोटर स्थानीय लोगों की चालू होती है वहां से लोग पानी ढोने को मजबूर है। कड़ाके की ठंड में दूर से लोगों को पानी लाना पड़ रहा है।
सचिव यदा-कदा आते हैं –
टेमरूबहार सचिव अभिनव गिन्नारे के पास राजबरारी पंचायत का भी प्रभार है। यदा कदा आते हैं। खानापूर्ति करके चले जाते हैं। पानी की समस्या से अवगत कराया गया फिर भी नल जल सप्लाई को चालू कराने में रुचि नहीं दिखाई जा रही है। जबकि लोग नल का बिल जमा कर देते हैं।
इस संबंध में टिमरनी क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य श्रीमति रेखा बड़ोदिया का कहना है कि नयागांव पंचायत में 2 साल से अधिकांश मोहल्ले में नलजल सप्लाई बाधित है।
जिसकी शिकायत 181 पर 15 अगस्त को की गई थी, लंबा समय व्यतीत होने के बाद भी सप्लाई चालू नहीं करवाई गई और ना ही इस संबंध में दोषियों के खिलाफ किसी प्रकार की कोई कार्रवाई की जा रही है। वैसे ही वनांचल क्षेत्र के टेमरूबहार पंचायत के हाल हैं।
वहीं जिला पंचायत हरदा की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सविता झानिया का कहना है कि टेमरुबहार पंचायत में नलजल योजना के चार माह से ठप होने का मामला संज्ञान में लाया गया है इसकी जांच-पड़ताल कराकर नलजल सप्लाई को चालू कराने के साथ-साथ दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रमोद
—————
(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा