नई दिल्ली, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद आज नामांकन के पहले दिन नौ लोगों ने नामांकन किया। इनमें से कोई भी बड़ी पार्टी का उम्मीदवार नहीं है। सभी नामांकन अलग-अलग सीटों पर किए गए।
मुख्य निर्वाचन कार्यालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की नई विधानसभा के सदस्यों का चुनाव करने के लिए चुनाव का आह्वान किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा