Uttrakhand

हरिद्वार में होने वाले राष्ट्रीय खेलों की तैयारी की समीक्षा

राष्ट्रीय खेलों की समीक्षा बैठक

हरिद्वार, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड में आयोजित हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत हरिद्वार में हॉकी, कुश्ती, घुड़सवारी, योगासन और मलखंभ जैसी रोमांचक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इन खेलों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे ने एक उच्च स्तरीय बैठक ली।

उन्होंने कहा कि राज्य को पहली बार राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की मेज़बानी मिली है। ऐसे में सभी विभाग समन्वय बनाकर आयोजन को यादगार बनाने के लिए काम करें। उन्होंने चल रही तैयारियों की समीक्षा समीक्षा करते हुए इन्हें 25 जनवरी तक हर हालत में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा खेलों के दौरान यातायात व्यस्था में किसी भी प्रकार कि समस्या न हो और सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम हों।

बैठक में उपस्थित न होने पर अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को फटकार लगाते हुए कोंडे ने शासन को पत्र लिखा। उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण आयोजन में सभी अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है।

बैठक में जिला क्रीड़ा अधिकारी शबाली गुरंग, जिला युवा कल्याण अधिकारी पीसी पांडेय, सहायक नगर आयुक्त रविन्द्र कुमार दयाल, अग्निशमन अधिकारी शिशुपाल सिंह नेगी, सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top