लखनऊ, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ.बबीता सिंह चौहान ने जिला कारागार लखनऊ का निरीक्षण किया। वहां निरूद्ध महिलाओं व किशोरियों से सीधे हाल चाल लिया। इसके बाद उनके रहन सहन, खान पान, चिकित्सा एवं रोजगार परक प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में जेल अधिकारियों से जानकारी की।
निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक ब्रजेन्द्र सिंह, जेलर ऋत्विक प्रियदर्शी, जेलर मृत्युंजय पाण्डेय, जेलर सुरेन्द्र मोहन, जेलर सुनील मिश्रा, डिप्टी जेलर सुमन सहित जेल स्टॉप मौजूद था। इस अवसर पर कारापाल अंशु ने राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष को बताया कि जेल में निरूद्ध महिलाओं को इस वक्त रोजगारपरक प्रशिक्षण नहीं मिल पा रहा है, जल्द ही स्वयंसेवी संस्थान की मदद से प्रशिक्षण प्रारम्भ किया जायेगा। बाकी चिकित्सकीय सुविधा, खानपान को समय से कराया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र