Uttrakhand

मेडिकल छात्रों से न मिलने देने पर कांग्रेसियों ने किया विरोध प्रदर्शन

विरोध करते कांग्रेसी

हरिद्वार, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । हरिद्वार के निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में छात्रों से मिलकर समर्थन जताने गए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मिलने नहीं दिया गया, जिससे नाराज़ कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उत्तराखंड सरकार द्वारा हरिद्वार मेडिकल कॉलेज का संचालन पीपीपी मोड पर दिया जाना इन दिनों चर्चा का विषय है और मेडिकल छात्र भी इसका विरोध कर रहे हैं।

महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग और युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना ने कहा कि सरकार द्वारा लिया गया निजीकरण का निर्णय बहुत निंदनीय है। निगम की भूमि निवर्तमान मेयर अनिता शर्मा द्वारा दी गई और मेडिकल कॉलेज बनने पर उसे निजी हाथों में सौंपना सरासर धोखा है। शिलापट्ट पर भी मेयर का नाम नहीं लिखा गया। युवा नेता वरुण बालियान, मुरली मनोहर ने कहा कि कांग्रेस मेडिकल छात्रों के साथ है और सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा। छात्रों को मेडिकल कॉलेज परिसर में बंद किया हुआ है। किसी से मिलने भी नहीं दिया जा रहा। छात्र डरे हुए हैं, कुछ बोल नहीं सकते। मेडिकल कॉलेज का पीपीपी मोड पर संचालन छात्रों के साथ बहुत बड़ा धोखा है। निजीकरण कर सरकार भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है।

इस अवसर पर ओपी चौहान, तरुण व्यास, सोनू कुमार, लक्की महाजन, सार्थक ठाकुर, अनुज बाल्मिकी, रजत सोलंकी, मोहित चौधरी आदि शामिल थे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top