लखनऊ, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । आबकारी विभाग के राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि सड़क सुरक्षा एक सामूहिक जिम्मेदारी है। उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग एवं उत्तर प्रदेश पुलिस ने मिलकर नेवर ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान की शुरुआत की है। यह अभियान सभी नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश देता है।
आईएसडब्लूएआई के अपील पर अभियान की शुरुआत करते हुए राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि कभी भी शराब पीकर वाहन नहीं चलाना चाहिए। हम सुविधा से अधिक सुरक्षा को प्राथमिकता दें। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश पुलिस के यातायात एवं सड़क सुरक्षा के महानिरीक्षक सुभाष चन्द्र दुबे ने कहा कि हमारे नागरिक सड़कों पर सुरक्षित रहें, उत्तर प्रदेश पुलिस इसके लिए प्रतिबद्ध है। लोगों को सड़क पर नशे में वाहन न चलाने को लेकर अभियान के तहत जागरूक किया जायेगा।
महानिरीक्षक सुभाष दुबे ने कहा कि मानव जीवन के लिए जोखिम पैदा करने वाला नशा है। नशे में गाड़ी चलाना अवैध है। हम हर नागरिक से कानून का पालन करने, जिम्मेदार होने और कभी भी नशे में गाड़ी न चलाने की अपील करते हैं।
इंटरनेशनल स्पिरिट्स एंड वाइन्स एसोसिएशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीत पाधी ने कहा कि हम उत्तर प्रदेश पुलिस और आबकारी विभाग से संयुक्त रूप में अभियान में साझेदारी कर सम्मानित महसूस कर रहे हैं। हमारा विश्वास है कि लोगों को शराब के सेवन एवं जिम्मेदार व्यवहार के बारे में सही जानकारी दी जाए। महत्वपूर्ण जीवन को बचाने के लिए हम अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
बता दें कि 11 जनवरी से साप्ताहिक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान की शुरुआत हो रही है। उत्तर प्रदेश में इसकी पूर्व संध्या पर ही कार्यक्रम आयोजित कर नेवर ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान की शुरुआत की गयी, जिसमें सहायक पुलिस आयुक्त विकास पाण्डेय, आबकारी आयुक्त आदर्श सिंह सहित पुलिस एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति रही।
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र