सिलीगुड़ी, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । माटीगाड़ के महामाया कॉलोनी अवस्थित जंगल से पुलिस ने शुक्रवार को एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है। शुक्रवार दोपहर को लोगों ने माटीगाड़ थाने की पुलिस को अज्ञात शव होने की सूचना दी। जिसके बाद माटीगाड़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में रेल पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया। युवक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोपहर को स्थानीय लोगों ने माटीगाड़ थाने की पुलिस को महामाया कॉलोनी रेलवे लाइन संलग्न जंगल के बीच बहने वाली बड़ी नाली में किसी के शव देखे जाने की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव क्षत-विक्षत था। शव के पास ही उसका चप्पल था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जंगल में अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा का बाजार गर्म है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार