Haryana

सोनीपत: किसानों ने केंद्र सरकार का पुतला दहन किया

10 Snp-5  सोनीपत: केंद्र सरकार का पुतला फूंकते किसान

सोनीपत, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । खरखौदा

में किसान नेता जगजीत दल्लेवाल के समर्थन में खरखौदा व आसपास के विभिन्न गांव से आए

किसानों ने शुक्रवार को केंद्र सरकार का पुतला दहन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी

की। किसानों ने मांग की है कि किसानों को एमएसपी उपलब्ध कराया जाए।

उन्होंने

कहा कि हरियाणा सरकार किसानों को एमएसपी देने का दम भर रही है, लेकिन हकीकत कुछ और

ही है। कोई लिखित आदेश जारी नहीं किए गए हैं। सरकार द्वारा कैबिनेट में करीब दो दर्जन

फसलों पर एमएसपी लागू करने का ऐलान किया गया है। किसानों का कहना है कि सरकार को किसान

नेताओ से बातचीत करनी चाहिए और एमएसपी गारंटी कानून लेकर आना चाहिए। हरियाणा के मुख्यमंत्री

नायब सैनी कहते हैं कि वे किसान के बेटे हैं और दावा करते हैं कि वह किसानों के हितैषी

हैं। यदि वास्तव में वे सच्चे हितैषी हैं तो वह प्रधानमंत्री से मिलकर किसानों की सारी

की सारी फसलों पर एमएसपी लागू करवाने का काम करें। किसान देशपाल, राजेंद्र, राज सिंह, वेद सिंह, बेदी,

लीला, विकेश दहिया सहित कई किसान मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top