Jammu & Kashmir

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक गहरी खाई में गिरा, बारामुला के दो युवा भाइयों की मौत

बनिहाल, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैटरी चश्मा में गुरुवार देर रात एक ट्रक गहरी खाई में गिर गया, जिससे उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के दो युवा भाइयों की मौत हो गई है। शुक्रवार को चलाये गए बचाव अभियान में दोनों शव बरामद किये गए।

अधिकारियों ने कहा कि ट्रक लोहे की सलाखों से लदा हुआ कश्मीर घाटी जा रहा था। यह दुर्घटना गुरुवार देर रात करीब 11ः30 बजे हुई जब ट्रक (जेके04ई-9110) का नियंत्रण चालक के नियंत्रण से बाहर हो गया। इसके बाद ट्रक सड़क से उतरकर जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैटरी चश्मा में मंकी मोड़ के पास एक गहरी खाई में जा गिरा। पुलिस, एसडीआरएफ, यातायात पुलिस और सिविल क्यूआरटी ने बचाव अभियान शुरू किया, लेकिन गहरी ढलान और खतरनाक इलाके के कारण अभियान को सुबह तक के लिए रोक दिया गया। अधिकारियों के अनुसार बचाव अभियान सुबह फिर से शुरू किया गया और ट्रक में सवार दोनों भाइयों के शव गहरी खाई में मिले।

बचाव अभियान का नेतृत्व कर रहे बशीर अहमद माग्रे ने बताया कि ट्रक 700 फीट गहरी खाई में लुढ़क गया था और क्षतिग्रस्त ट्रक के मलबे से मिले दोनों शवों को डीएच रामबन भेज दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि दोनों मृतक बारामुला जिले के राफियाबाद के चिजहामा के निवासी यासिर इम्तियाज खान और दानिश इम्तियाज खान रिश्ते में भाई थे।————————————–

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top