RAJASTHAN

वर्ल्ड एम्बुलेंस डे: बारह जनवरी को दौ सौ एम्बुलेंस चालक होंगे सम्मानित

200 एम्बुलेंस चालक होंगे सम्मानित

जयपुर, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । वर्ल्ड एम्बुलेंस डे के अवसर पर बारह जनवरी को एपेक्स हॉस्पिटल की ओर से “इमरजेंसी हीरो रैली“ का आयोजन किया जाएगा। इसमें शहर के दो सौ से अधिक एम्बुलेंस चालकों को उनकी इमरजेंसी त्वरित सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाएगा एवं उनके सम्मान में “इमरजेंसी हीरो रैली“ आयोजित की जाएगी। इस रैली में करीब तीन सौ से अधिक एम्बुलेंस की रैली एपेक्स सर्किल से प्रारंभ होकर करीब चालीस किलोमीटर की यात्रा तय करेगी।

रैली के संयोजक डॉ. ललित भारद्वाज ने बताया कि इस अवसर पर जयपुर शहर में इमरजेंसी एम्बुलेंस सेवा को संचालित कर रहे दो सौ से अधिक चालको का सम्मान किया जाएगा एवं उनके लिए रोड सेफ्टी, सीपीआर ट्रेनिंग एवं हेल्थ टॉक के सत्र आयोजित किए जाएंगे। आयोजन के दौरान डॉ. शैलेश झॅवर, डॉ. बीएम गोयल हेल्थ टॉक के टिप्स देंगे। वहीं ऋतुराज सिंह इमरजेंसी सेवाओं के मैनेजमेंट के नवाचार पर अपने विचार रखेंगे।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top