नाहन, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला के अंतिम महाराजा राजिंदर प्रकाश की जयंती के मौके पर नाहन में शाही परिवार द्वारा कई सांस्कृतिक और सामाजिक आयोजन किए जा रहे हैं। इस कड़ी में कल से नाहन के ऐतिहासिक चौगान में एक फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा जिसमें जिले की विभिन्न फुटबॉल टीमें भाग लेंगी।
नाहन के शाही परिवार के उत्तराधिकारी लक्ष्यराज सिंह ने एक प्रेस वार्ता में इस आयोजन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट के अलावा, सामाजिक सेवा, खेलों और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा।
लक्ष्यराज सिंह जो राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी के पुत्र और महारानी पदमिनी देवी के नाती हैं ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य जिले की विभूतियों को सम्मानित करना और उनके योगदान को मान्यता देना है।
कार्यक्रम के संरक्षक अजय बहादुर सिंह ने कहा कि फुटबॉल प्रतियोगिता के साथ-साथ एक भव्य सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा जिसमें जिले की प्रमुख हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर