देवरिया, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । लखनऊ से ईडी की एक टीम गुरुवार से लार थाना क्षेत्र में डेरा डाले हुए है। यहां रहने वाले युवक के न मिलने पर टीम ने उसके पिता को नोटिस देकर अपना बयान दर्ज कराने के लिए लखनऊ बुलाया है।
जानकारी के मुताबिक, बंगलुरू शहर में मोबाइल एप से लोन देने का झांसा देकर जालसाजों ने करोड़ो रुपये का गबन किया था। इस मामले में ईडी केस दर्जकर छानबीन कर रही है। शुरुआती जांच में पाया गया कि जिस नम्बर से एप बनाया गया है वो नम्बर लार थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक प्रवीन विश्वकर्मा के नाम से है।
बंगलुरू की ईडी टीम ने मामले की जानकारी लखनऊ ईडी को दी।
इसी आधार पर लखनऊ से ईडी टीम प्रवीन की तलाश में लार थाना पहुंची थी। उसके न मिलने पर टीम ने युवक के पिता से करीब दो घण्टे तक पूछताछ कर बयान दर्ज किया। पिता ने मामले से अनभिज्ञता जताया और कहा कि बेटा अक्टूबर माह में ही विदेश चला गया है। टीम ने उन्हें लखनऊ के ईडी कार्यालय में पहुंचकर अपना पक्ष रखने को कहा है।
(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक