Haryana

हिसार : गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के दो छात्रों को मिली गुरुग्राम में प्लेसमेंट

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई

कुलपति व कुलसचिव ने दी चयनित विद्यार्थियों को बधाईहिसार, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के दो विद्यार्थी गुरुग्राम स्थित गिल्को ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित ई-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में चयनित हुए हैं। यह प्लेसमेंट ड्राइव विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित किया गया। चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने विश्वविद्यालय की अत्याधुनिक पाठ्यक्रमों और बुनियादी ढांचे के माध्यम से कुशल कार्यबल तैयार करने की प्रतिबद्धता पर गर्व व्यक्त किया। उन्होंने इस उपलब्धि को शिक्षा व उद्योग के बीच की खाई को पाटने के लिए विश्वविद्यालय के समर्पण का प्रमाण बताया। कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने भी चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। प्री-प्लेसमेंट टॉक के दौरान एचआर प्रतिनिधि सुमिता जेटली ने गिल्को ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के बारे में जानकारी साझा की। यह कंपनी भारत में ओरॉना (स्पेन) की एकमात्र प्रतिनिधि है और लिफ्ट, एस्केलेटर तथा कार एलिवेटर जैसी नवीन गतिशीलता समाधानों में विशेषज्ञता रखती है। सुश्री जेटली ने यूरोपीय मानकों का पालन करते हुए उच्च गुणवत्ता और स्थायी समाधानों पर कंपनी के फोकस को रेखांकित किया।प्लेसमेंट निदेशक डॉ. प्रताप सिंह ने बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव में सीएसई, ईईई विभाग तथा हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस के 117 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्लेसमेंट ड्राइव में वर्चुअल ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू शामिल थे। उन्होंने सुश्री सुमिता जेटली और गिल्को ग्लोबल की टीम को विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को यह महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया।सहायक निदेशक डॉ. आदित्य वीर सिंह ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों में बीटेक आईटी के ऋषभ और आयुष्मान पोद्दार शामिल हैं। चयनित विद्यार्थी जनवरी माह से ही अंतिम सेमेस्टर इंटर्नशिप के रूप में कम्पनी ज्वाइन करेंगे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top