Uttar Pradesh

ट्रक की चपेट में आने से परिवहन निगम के चालक एवं परिचालक की मौत

ट्रक की चपेट में आने से  बस के चालक एवं परिचालक  दोनों की मौत

सुलतानपुर, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय से शाहगंज जा रही अनुबंधित परिवहन निगम की बस कादीपुर थाना क्षेत्र के पड़ेला के निकट ट्रक की चपेट में आ गयी। बस में सवार परिचालक की ट्रक के नीचे आने से मौत हो गयी। घायल चालक को इलाज के लिए मेडिकल काॅलेज भेजा गया, जहां उसकी भी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर जांच शुरू कर दी है।

जिला मुख्यालय से शाहगंज जा रही अनुबंधित परिवहन निगम की बस शुक्रवार की सुबह समान दिशा में जा रही थी। कादीपुर थाना क्षेत्र के पडेला के निकट ट्रक से ओवरटेक करते समय बस ट्रक से टकरा गई। बस के गेट पर खड़े परिचालक सौरभ तिवारी (28) बस से नीचे गिर गए और वह ट्रक के टायर के नीचे आने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। मृतक परिचालक संविदा पर सुल्तानपुर डिपो में तैनात था, वह मोतिगरपुर का निवासी है।

नगर कोतवाल नारद मुनि सिंह ने बताया कि घायल बस चालक नगर के पांचोपीरन निवासी ईरसाद (26) भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में उसे इलाज के लिए मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गयी। दूसरे गंभीर रूप से घायल दीपक अग्रहरि पुत्र हरिश्चंद्र निवासी नवीपुर कोतवाली नगर को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ चिकित्सा विश्वविद्यालय भेजा गया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है ।

—————

(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्ता

Most Popular

To Top