जींद, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर शुक्रवार को कच्चे सफाई कर्मचारियों की मांगों को लेकर नगर परिषद कार्यालय में दो दिवसीय हड़ताल जारी है। सफाई कर्मियों ने नप कार्यालय के मुख्य गेट पर धरना दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
धरने की अध्यक्षता उपप्रधान सोहन लाल ने की। इस दौरान सफाई कर्मियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और मांग की कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए। पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाए। वहीं एक्सग्रेसिया स्कीम पूर्ण रूप से बहाल हो। इस अवसर पर जितेंद्र, सुमित, मुकेश, रामकुमार, कपिल, सोनू व सुनील भी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि जींद शहर की बात की जाए तो यहां 400 की आबादी पर एक सफाई कर्मी की जरूरत होती है लेकिन शहर की दो लाख से ज्यादा आबादी के लिए 189 सफाई कर्मी ही हैं। इसके कारण सभी क्षेत्रों में प्रतिदिन सफाई होनी संभव नहीं है।
शहर की लगभग दो लाख की आबादी के अनुसार 500 सफाई कर्मियों की आवश्यकता है। हालांकि घर-घर कचरा उठान के लिए गाडिय़ां भी लगाई गई हैं। 25 ट्रालियों को उठान के लिए लगाया है तो 45 गाड़ी डोर टू डोर जा रही हैं। नगर परिषद के मुख्य सफाई निरीक्षक अनिल नैन ने बताया कि नगर परिषद के पास सफाई कर्मचारियों की कमी है। अब कच्चे कर्मियों ने भी दो दिन की हडताल शुरू कर दी है। बावजूद इसके नगर परिषद शहर की सफाई के लिए हर संभव काम कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा