पूर्वी चंपारण,10 जनवरी (Udaipur Kiran) ।बापूधाम स्टेशन से सटे चैलाहां हाल्ट पर बीते 7 जनवरी को मुजफ्फरपुर नरकटियागंज रेलखंड के डाउन ट्रैक पर सिमिंटेंड बेच रखने के मामले में आरपीएफ ने एक नाबालिग समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए अपराधियों में मुमताज अंसारी, जुम्मन मिया और एक नाबालिक शामिल है,सभी बंजरिया थाना क्षेत्र स्थित चैलाहां के वार्ड 3 निवासी है, जबकि इस घटना में शामिल एक अन्य की तलाश जारी है।
बापूधाम मोतिहारी के आरपीएफ पोस्ट कमांडर चंदन पासवान ने इसकी पुष्टि करते बताया है कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। आरोपियों ने बताया कि नशे की हालत में उन्होंने ट्रैक पर स्टेशन के टूटे हुए सीमेटेंड़ बेंच को डाउन ट्रैक पर फेंका था।वही गिरफ्तार इन तीनो से अन्य सुरक्षा एजेंसी भी पूछताछ करेगी,ताकि यह स्पष्ट हो सके कि इन लोगो ने नशे की हालत में इस घटना को अंजाम दिया है,या इस घटना के षडयंत्र में किसी अन्य शक्ति का हाथ है।
इस घटना में चैलाहां हाल्ट के पास मंगलवार की रात आनंद विहार से लौट रही डाउन 14010 चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई थी।इन असामाजिक तत्वों ने डाउन रेल ट्रैक पर सिमेंटेड बेंच रख दिया था। जिससे डाउन चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन टकरा गई।हालांकि लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बच गई।
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार