अशोकनगर,10 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले में चोरो के हौसले बुलंद हैं अब दिन दहाड़े लोगों के घरों में लाखों रुपये के माल पर हाथ साफ कर रहे हैं।
ऐसा ही वाकिया जिले के मुंगावली थाना अंतर्गत उस वक्त देखने में आया जब घरवाले दोपहर में बीस मिनिट के लिए घर से बाहर गए और चोर गोदरेज तोड़ कर लाखों के चांदी के बिस्किट, सोना और लाखों की नगदी ले उड़े।
मुंगावली मल्हारगढ़ रोड़ निवासी प्रवीण जैन ने शुक्रवार को (Udaipur Kiran) को बताया कि वह कन्या विद्यालय में अध्यापक हैं। प्रवीण जैन का कहना कि वह गुरुवार को अपने विद्यालय का पीरेयड खत्म होने पर दोपहर 2:25 बजे के दरम्यान अपनी मम्मी को मामा के यहां छोड़ कर विद्यालय पहुंच थे। जब वह विद्यालय से शाम को जब 5 बजे के दरम्यान वापसी में अपनी मम्मी को मामा के यहां से वापस घर लौटे तो घर के अंदर गोदरेज का ताला टूटा देखकर हक्केबक्के रह गए। उनका कहना कि गोदरेज में उनकी पत्नी के सोने के जेवरात के अलावा चांदी के बिस्किट आदी जेवरात और पांच लाख रुपये से अधिक नगदी गायब मिले।
इस प्रकार करीबन साढ़े ग्यारह लाख रुपये से अधिक के माल पर चोर हाथ साफ कर गए। शिक्षक प्रवीण जैन का कहना है कि चोरों ने उनके यहां इस तरह दोपहर 3 बजे से 5 बजे दो घंटे के बीच चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। वहीं मुंगावली थाना प्रभारी गब्बर सिंह के मुताबिक 6 लाख 57 हजार सोना, चांदी, बिस्किट आदी और 5 लाख रुपये नगदी चोरी जाने का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। वहीं इस प्रकार दिन दहाड़े चोरी की वारदातें होने से लोगों में डर का वातावरण दिखाई दे रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार