काजीरंगा (असम), 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था की पूरी क्षमता को उजागर करने के लिए भारत सरकार जलमार्गों का व्यापक विकास कर रही है। इससे विभिन्न क्षेत्रों के बीच संपर्क बढ़ेगा, लॉजिस्टिक लागत घटेगी और आर्थिक विकास को गति मिलेगी।
काजीरंगा में ‘इनलैंड वॉटरवेज डेवलपमेंट काउंसिल’ (आईडब्ल्यूडीसी) 2025 की बैठक में केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल के साथ शामिल होते हुए मुख्यमंत्री डॉ सरमा ने कहा कि हम असम के साथ ही पूरे देश में जलमार्गों की पूरी क्षमता का उपयोग करके विकास की ओर अग्रसर हो रहे हैं।
डॉ. सरमा ने काजीरंगा में आयोजित इनलैंड वॉटरवेज डेवलपमेंट काउंसिल की दूसरी बैठक को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जलमार्गों के विकास से क्षेत्रीय संपर्क मजबूत होगा और यह राज्य की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार द्वारा देश के विकास के लिए किए जा रहे हैं विभिन्न कार्यों की चर्चा की।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश