RAJASTHAN

जयपुर में हाथी सवारी की दरें एक हजार रुपए तक घटाई

फाइल

जयपुर, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । यदि आप जयपुर घूमने आए हैं और हाथी पर सवारी करने का शौक पाल रहे हैं, तो आपके लिए एक खुशखबर है। सरकार ने अब हाथी पर सवारी करने के लिए शुल्क घटा दिया है। अब आप 1500 रुपए में ही हाथी सवारी का आनंद ले सकते हैं। पहले हाथी सवारी की दरें 2500 रुपए थी।

पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के निदेशक डॉ. पंकज धीरेन्द्र ने बताया कि कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के शासन सचिव रवि जैन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आमेर महल में हाथी सवारी की दर 1500 रुपये निश्चित करने का निर्णय किया गया है। साथ ही, हाथी सवारी दरों में प्रतिवर्ष पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी एवं पांच वर्ष बाद इसकी समीक्षा करने की सहमति दी गई है। यह दरें 10 जनवरी से प्रभावी होंगी।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top