West Bengal

जंगल में लौटा रॉयल बंगाल टाइगर

कोलकाता, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । दक्षिण 24 परगना जिले कुलतली स्थित मैपीठ में गुरुवार को बाघ के पैरों के निशान पाए जाने से लोग आतंकित थे। मैपीठ बैकुंठपुर ग्राम पंचायत के नागेनाबाद में नदी के किनारे बाघ के पैरों के निशान देखे गए थे। ग्रामीणों ने संदेह व्यक्त किया था कि बाघ अजमलमारी जंगल से मकरी नदी पार कर इलाके से सटे जंगल में घुस गया है।

शुक्रवार की सुबह मैपीठ के लोगों के लिए राहत भरी खबर लेकर आई। प्राप्त जानकारी के अनुसार लगातार प्रयास के बाद वन विभाग बाघ को जंगल में वापस भेजने में सफल हो गया। रात के समय गांव की ओर नदी के किनारे आग जलाई गई और पटाखे फोड़कर बाघ को भगाने की कोशिश की गई। शुक्रवार की सुबह जब वनकर्मी जंगल में गए तो पाया कि बाघ अजमलमारी जंगल में वापस चला गया है। इससे गांव के लोगों को फिलहाल राहत मिली है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top